Peptic ulcer in hindi
पेप्टिकअल्सर प्रायः पेट का अल्सर है , जो की पेट, ग्रहणी, आंतों या इसोफैगस (अन्न प्रणाली) के निचले हिस्से की परत पर हो सकता है। इसमें इन तीनों भाग की परतों पर दर्दनाक छाले हो जाते हैं, और इसका मुख्य कारण श्लेष्मिक कला या श्लेष्मल झिल्ली (Mucous Membrane) या (Mucosa) जो की शरीर के आन्तरिक अंगों को घेरे रहती है और सभी गुहाओं (cavities) की सबसे ऊपरी परत होती है, इसी झिल्ली को जब पाचन रस खराब कर देता है, तब इस परत पर घाव बनने लगता है जिसे हम पेप्टिक अल्सर के नाम से जानते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करे - पेप्टिक अल्सर क्या है, कारण, लक्षण एवं पेप्टिक अल्सर के उपचार कुछ औषधीय पौधों की भूमिका | Peptic Ulcer Kya Hai Karan Lakshan Upchar Evam Peptic Ulcer Ke Upchar Kuch Aushadhiya Poudho Ki Bhumika - HindiBiz पेप्टिक अल्सर एक बहुत ही आम समस्या है जिससे एक साल के अंदर लगभग 1 मिलियन से ज्यादा लोग भारत में ग्रसित होते हैं। इस बीमारी से ग्रसित लोगों को दर्द का सामना करना पड़ता है, जो कई बारअसहनीय हो जाता है। https://www.hindibiz.com/peptic-ulcer-kya-h...